कचहरी में हुई मारपीट की घटना ने वाराणसी में पुलिस और वकीलों के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर दी है। एक ओर जहां घायल पुलिस कर्मि के परिजन सीपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, वहीं पुलिस कमिश्नर उनसे मिलने पहुंचे और आश्वासन दिया कि हमलावरों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस कमिश्नर के इस बयान के बाद अधिवक्ता आंदोलन पर उतर आए। डीएम कार्यालय के पोर्टिको में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
हालात को देखते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।गिरफ्तारी की सुगबुगाहट तेज होते ही वकील लामबंद होने लगे और पुलिस कमिश्नर के ट्रांसफर की मांग उठाई। वकीलों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और उग्र होगा।